कराची के गुल शॉपिंग प्लाजा में भीषण आग, 36 घंटे बाद काबू, 26 की मौत, दर्जनों लापता
आग से तबाह हुआ गुल प्लाजा, इमारत गिराने का फैसला, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एमए जिन्ना रोड स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग पर करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस भयावह हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिनमें दमकल विभाग के कर्मचारी फुरकान भी शामिल हैं। मृतकों में से केवल 18 की पहचान हो सकी है जबकि 65 से 76 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बहुमंजिला प्लाजा का बड़ा हिस्सा ढह गया। प्रशासन ने इमारत के असुरक्षित होने की आशंका जताते हुए पूरे प्लाजा को गिराने का निर्णय लिया है। मलबा हटाने का काम जारी है। शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल कराची यूनिवर्सिटी की लैब भेजे गए हैं जिनकी डीएनए क्रॉस-मैचिंग की जाएगी। दमकल विभाग के प्रभारी हुमायूं अहमद ने बताया कि फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है। राहत एवं बचाव कार्य में पाकिस्तान नेवी, सिंध रेंजर्स, केएमसी, रेस्क्यू सिंध और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या 50 से 60 तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि प्लाजा में 1,200 से अधिक दुकानें थीं जिससे बड़ी संख्या में व्यापारी प्रभावित हुए हैं। आग के कारणों की फॉरेंसिक जांच और फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर न्यायिक जांच का विकल्प भी खुला रखा गया है।