विधायक रामचंद्र सिंह ने मनिका में जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जाना क्षेत्र की समस्या
बहुत जल्द बालू की समस्या से मनिका प्रखंड क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगा और आवास भी पूर्ण होगा.

Manika: मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह शनिवार को मनिका के यादव होटल के पास मनिका प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया बैठक कर प्रखंड क्षेत्र का समस्या से अवगत हुए जनप्रतिनिधियों ने विधायक रामचंद्र सिंह को प्रखंड क्षेत्र में हो रहे बालू की समस्या को लेकर अवगत कराया जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अभी वर्तमान में प्रखंड प्रशासन के द्वारा अबुआ आवास एवं पीएम आवास के लाभुक जो कार्य आवास का पूर्ण नहीं किए हैं.
वैसे लाभुक पर सर्टिफिकेट केस करने की बात कही जा रही है जबकि इन दोनों मनिका प्रखंड क्षेत्र में बालू की समस्या से सभी लोग जूझ रहे हैं विधायक रामचंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया की बहुत जल्द बालू की समस्या से मनिका प्रखंड क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगा और आवास भी पूर्ण होगा.
विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि अबुआ आवास एवं पीएम आवास में बालू की किलत को लेकर हम लातेहार जिला के उपायुक्त से बात किए हैं बहुत जल्द इस समस्या का समाधान हो जाएगा मौके पर मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी प्रखंड बीस सूती अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, जान्हो पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव, जूगूर पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुजूर, शिंजो पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह, अंजू यादव ,समेत कई लोगों उपस्थित है