ताज़ा-ख़बर

मनरेगा लोकपाल ने किया योजनाओं का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट: शनिरंजन 45 दिन पहलेझारखण्ड

यह पंचवर्षीय योजना तो जरूर है, लेकिन भविष्य में लाभुकों के लिए वरदान साबित होगा.

मनरेगा लोकपाल ने किया  योजनाओं का औचक निरीक्षण

चैनपुर : चैनपुर में शुक्रवार को लोकपाल शहबान शेख ने बर्वेनगर में मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम बागवानी, टीसीबी, और बिरसा कूप निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने योजना के लाभुकों को निर्देश देते कहा कि अपने बागान के खरपतवार की सफाई करायें. एवं सफाई कार्य में महिला मजदूरों को प्राथमिकता दे. 3.jpg लोकपाल ने योजना को देखकर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना इस क्षेत्र में काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ लें. यह पंचवर्षीय योजना तो जरूर है, लेकिन भविष्य में लाभुकों के लिए वरदान साबित होगा. आज भी कई लाभुक आम की बागवानी योजना का बेहतर लाभ ले रहे हैं. साथ ही कहा कि रोजगार सेवक बागवानी योजना के लिए लोगों को प्रेरित करें।

तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड कार्यालय में मनरेगा से संबंधित सभी पंचायत के रिकॉर्ड एवं सात रजिस्टर की जांच की एवं 15 दिनों के अंदर अपडेट करने का सख्श निर्देश दिए गए । मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी कान्ति उरांव, सहायक अभियंता सुमित खलखो, कनीय अभियंता संदीप तिवारी, संजय उरांव, रोजगार सेवक अर्जुन मंडल, मंज़र सिद्धिकी, अनिता कुमारी, अनुकंपा कुमारी,मनोज कुमार सहित अन्य मनरेगा कर्मी मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.