गम्हरिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपे गए मोबाइल, गोद भराई और मुंहजुठाई रस्में भी हुईं संपन्न
यह पहल डिजिटल झारखंड की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है : दुर्गेश नंदिनी

सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड की 21 पंचायतों की सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप यह मोबाइल वितरण कार्यक्रम राज्य की आंगनबाड़ी सेवाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि ये मोबाइल पोषण ट्रैकर ऐप, बच्चों की उपस्थिति, राशन वितरण, होम विजिट्स और अन्य योजनाओं की ऑनलाइन एंट्री जैसे कार्यों में सेविकाओं को सक्षम बनाएंगे। कार्यक्रम में धात्री महिलाओं के बीच गोद भराई की रस्म निभाई गई वहीं बच्चों की मुंहजुठाई की पारंपरिक विधि से खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) अरविंद बेदिया, एमओआईसी, डीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं। सीडीपीओ ने यह भी आश्वस्त किया कि यदि सेविकाओं को मोबाइल संचालन या ऑनलाइन एंट्री में किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा भेजी गई आवश्यक सूचनाओं को मोबाइल में प्री-इंस्टॉल कर दिया गया है जिससे कार्यप्रणाली और सुगम हो सके। यह पहल डिजिटल झारखंड की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।