ताज़ा-ख़बर

मॉर्निंग क्लब के मेंबरों ने इंडोर में गुरु जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख, दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार14 घंटे पहलेझारखण्ड

झारखंड की जनता उनके नाम, काम और उनकी पहचान को कभी भूल नहीं सकती

मॉर्निंग क्लब के मेंबरों ने इंडोर में गुरु जी के निधन पर 2 मिनट का  मौन रख, दी श्रद्धांजलि

पाकुड़। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार के प्रातः इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन मॉर्निंग क्लब के मेंबरों ने उन्हें नमन कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। कहा कि झारखंड के निर्माण में गुरु जी के संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

झारखंड की जनता उनके नाम, काम और उनकी पहचान को कभी भूल नहीं सकती। इस मौके पर डॉक्टर शंकर लाल मुर्मू, डॉक्टर अमित कुमार ,अम्लान कुसुम, टमटम जी, कार्तिक कुमार, संजय कुमार, रौकी आजाद, विकाश साह,बिमल, जेम्स जी, मनोज ,लकी अभिमन्यु मुकेश विक्की राजू ,जॉब, प्रमोद, सनी, अली सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.