प्रेम प्रसंग मामले की हत्या, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार, भेजा जेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रिश्ते में देवर भौजाई के बीच हुई प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।
हिरणपुर:- बीते 11 जुलाई रात दो बजे तुरसाडीह गांव में युवक रूपेश यादव की अभियुक्तों द्वारा हत्या कर गांव के ही हडमाडंगाल पोखरा निकट झाड़ी में फेंक दिया था ।इस मामले को पुलिस ने दो से तीन घंटे में गुथी सुलझा ली।थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था । जिसमे थाना प्रभारी सहित एसआई गौरीशंकर प्रसाद , एएसआई साधन कर्मकार , किशोर टुडू, अयोध्या सिंह,आदि शामिल थे। पुलिस ने थाना कांड संख्या 74/25 में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त महेश यादव व पत्नी गीता देवी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया ।
वही अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में प्रत्युक्त गमछा व मृतक के मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। उधर इस घटना को लेकर बीते शुक्रवार की शाम मृतक के पिता अर्जुन यादव ने थाना में दर्ज मामले में गांव के ही महेश यादव , रीता देवी , विष्णु यादव , गीता देवी , बिंदु यादव व कांति देवी को आरोपी बनाया गया है । मृतक के पिता ने बताया कि गांव के सभी आरोपियों ने पूर्व का दुश्मनी की बदला लेने के लिए एकमत होकर गला दबाकर पुत्र की हत्या कर हडमाडंगाल पोखरा के निकट फेंक दिया। मृतक के गले व हाथ मे नाखून की दाग भी पाया गया। पुत्र हाइवा में उप चालक था। चालक दिगम्बर यादव को पुत्र ने बताया था कि आरोपी गीता देवी के फोन से शाम छह बजे से रात दो बजे के बीच तीन कॉल आया था। फोन आने के बाद मृतक पुत्र दो बजे रात्रि को चालक को वाहन जिम्मा देकर गीता देवी से मिलने की बात कहकर निकला था।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रिश्ते में देवर भौजाई के बीच हुई प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। जिसकारण हत्या की यह घटना हुई। बहरहाल पुलिस सघन रूप से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।