ताज़ा-ख़बर

पुलिस ने टोंटों जंगल स्थित नक्सलियों के डम्प से एलएमजी, एसएलआर आदि दर्जनों हथियार किया बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk16 दिन पहलेअपराध

नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है.

पुलिस ने टोंटों जंगल स्थित नक्सलियों के डम्प से एलएमजी, एसएलआर आदि दर्जनों हथियार किया बरामद

चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सलियों के डम्प से एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियार के अलावे भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रविवार को संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगली, पहाडी क्षेत्र में एक नक्सल डम्प से 7.62 एमएम का एक एलएमजी, एलएमजी का बट और बैरल, एक 303 बोर राइफल, एक 7.62 एमएम एसएलआर, एक 2 इंच मोर्टार, एक रिवॉल्वर, चार 0.22 देसी राइफल, एक वोल्ट एक्शन बैरल कॉकिंग हैडल, एक देसी राइफल, एक देसी डबल बैरल राइफल, एक 303 बोर राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, 435 जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्टल मैगजीन, एक मैगजीन पाउच, 9 मोबाइल फोन, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें.