तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का तीखा हमला, बोले : 420 के आरोपी हैं, 27 केस दर्ज हैं आप पर
जेडीयू प्रवक्ता ने पूछा : 13 करोड़ की संपत्ति और 43 बीघा जमीन कहां से आई, जनता अब सब जान चुकी है

पटना : बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति अब झूठ और भ्रम का खेल बन चुकी है। पंचायत प्रतिनिधियों और पीडीएस दुकानदारों को लेकर किए गए वादों पर नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को न तथ्य की परवाह है न तर्क की। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव पर बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 27 आपराधिक और आर्थिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मात्र नौ वर्ष के राजनीतिक जीवन में 13 करोड़ 41 लाख 87 हजार की संपत्ति और 43 बीघा जमीन कहां से आई? जेडीयू प्रवक्ता ने तंज कसा कि तेजस्वी यादव “जननायक कर्पूरी ठाकुर” की उपाधि अपने नाम से जोड़ते हैं जबकि जनता जानती है कि वे “उपाधि चोर” हैं। नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार ने सामाजिक परिवर्तन किया है और जनता अब राजद के पुराने जंगलराज में लौटने नहीं देगी।