ताज़ा-ख़बर

एसएम स्टील जनसुनवाई के खिलाफ नीमडीह में उबाल, कंपनी और प्रशासन पर ग्रामसभा की अनदेखी का आरोप

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

जल-जंगल-जमीन बचाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, नीमडीह अंचल कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

एसएम स्टील जनसुनवाई के खिलाफ नीमडीह में उबाल, कंपनी और प्रशासन पर ग्रामसभा की अनदेखी का आरोप

इंचागढ़ : नीमडीह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रस्तावित एसएम स्टील कंपनी की जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। संयुक्त ग्रामसभा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष सड़कों पर उतरे और कंपनी तथा प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जनसुनवाई की प्रक्रिया महज औपचारिकता बनकर रह गई है जिसमें स्थानीय लोगों की सहमति, राय और हितों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासी-मूलवासी समाज की जीवनरेखा हैं लेकिन बाहरी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए इन्हें खतरे में डाला जा रहा है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि ग्रामसभा की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी भी औद्योगिक परियोजना को आगे बढ़ाना संविधान और कानून दोनों का उल्लंघन है। विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नीमडीह अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जनसुनवाई प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि जब तक प्रभावित गांवों की ग्रामसभाओं से स्पष्ट सहमति नहीं ली जाती तब तक किसी भी प्रकार का निर्णय स्वीकार्य नहीं होगा। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन कंपनी के दबाव में काम कर रहा है और स्थानीय समुदाय की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अंचल अधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.