बढ़ती ठंड में हिरणपुर के युवाओं की नेक पहल
घर-घर जाकर जुटा रहे गर्म कपड़े

Ajay Kumar हिरणपुर: क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए हिरणपुर के युवाओं ने हर साल की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों की मदद के लिए गर्म कपड़े संग्रह अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान विकास दास और चंदन भगत के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।युवा टोली घर-घर जाकर पुराने परंतु उपयोगी गर्म कपड़े एकत्रित कर रही है, ताकि उन्हें असहाय, गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा सके।
इस पहल में रंजन साहा, शुभम दत्ता, पार्थो रूज,भास्कर चक्रवर्ती, विकास दास, सुलभ मंडल,मंजीत दत्ता, हर्मेश साहा, सहित कई युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।युवाओं ने बताया कि उनके इस अभियान का उद्देश्य है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और हर जरूरतमंद तक समय पर गर्म कपड़े पहुंच सकें। स्थानीय लोगों ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है और कई परिवारों ने स्वेच्छा से कपड़ों का दान किया है।युवाओं का कहना है कि आने वाले दिनों में वह इस अभियान को और व्यापक करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।