ताज़ा-ख़बर

नेपाल में प्रतिनिधि सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, पांच मार्च को होगा मतदान

रिपोर्ट: basant raj rijal8 घंटे पहलेविदेश

165 निर्वाचन क्षेत्रों में खुले निर्वाचन कार्यालय, चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण नामांकन की अपील की

नेपाल में प्रतिनिधि सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, पांच मार्च को होगा मतदान

काठमांडू : नेपाल निर्वाचन आयोग ने आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। आयोग के अनुसार देशभर के सभी 165 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कार्यालय स्थापित कर दिए गए हैं जहां उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। प्रतिनिधि सभा के चुनाव पांच मार्च को आयोजित किए जाने हैं। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुशासन बनाए रखने और शांतिपूर्ण व गरिमापूर्ण तरीके से निर्वाचन कार्यालयों तक पहुंचने की अपील की है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों को स्वयं उपस्थित होकर नामांकन दाखिल करना होगा। इसके लिए नागरिकता प्रमाणपत्र या मतदाता पहचान पत्र की प्रति के साथ ही यह प्रमाण देना अनिवार्य होगा कि उम्मीदवार का नाम संबंधित नगरपालिका या गांवपालिका की अंतिम मतदाता सूची में दर्ज है। इसके अलावा अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और नामांकन प्रक्रिया को सुचारु बनाने के उद्देश्य से आयोग ने प्रमुख राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट तय किए हैं। इससे पहले आयोग समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर चुका है। गौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा के कुल 275 सदस्यों में से 110 का चयन समानुपातिक प्रणाली और 165 का चयन प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। पिछले वर्ष जेन-जी आंदोलन के बाद गठित अंतरिम सरकार ने चुनाव के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर दी है जबकि चुनाव सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें.