सरायकेला-खरसावां जिले में हर माँ के लिए अब सुरक्षित प्रसव की गारंटी
24×7 निःशुल्क C-Section सुविधा शुरू, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी पहल

सरायकेला-खरसावां : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक बड़ी पहल की है। अब जिले की हर गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव की गारंटी दी जाएगी। इसके लिए सदर अस्पताल और सभी अनुमंडलीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) में 24 घंटे निःशुल्क सिजेरियन डिलीवरी (C-Section) की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह सुविधा पूरी तरह से सरकारी है और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी चिकित्सक और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अनिवार्य रूप से ANC जाँच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ त्रैमास) कराना होगा ताकि समय रहते किसी भी जटिलता का पता चल सके। साथ ही, महिलाओं को सहिया और ANM से संपर्क बनाए रखने और निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों (PHC, HWC, CHC और सदर अस्पताल) से जुड़ने की सलाह दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि माँ और शिशु की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों से अपील की है कि वे समय पर जाँच कराएँ और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
प्रशासन का संकल्प है— “हर माँ का सुरक्षित प्रसव – हर शिशु का स्वस्थ भविष्य।”