वृद्धा पेंशन के लाभुक करवा लें डीएलसी नहीं तो भविष्य में होगी परेशानी : बीडीओ
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह भी कहा कि 1488 मनिका प्रखंड क्षेत्र में वैसे लाभुक है, जिनकी खाता आधार से लिंक नहीं है ।

मनिका। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लाभुक जो केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं ,उन्हें डीएलसी 9 दिसंबर तक करवा लेनी है, ताकि भविष्य में परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि डीएलसी करवाने के लिए पंचायत सेवक एवं मुखिया से संपर्क करें । उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह भी कहा कि 1488 मनिका प्रखंड क्षेत्र में वैसे लाभुक है, जिनकी खाता आधार से लिंक नहीं है । जिन्हें अभिलंब खाता का आधार से लिंक करवाना जरूरी है ,ताकि भविष्य में परेशानी उत्पन्न ना हो । आपको बताते चले की डीएलसी करवाने में कोई खर्च नहीं लगता है। अपने पंचायत सचिव एवं मुखिया के पास जाकर डीएलसी अवश्य करवा ले।