ताज़ा-ख़बर

गंगा सप्तमी पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला ने चलाया स्वच्छता अभियान एवं की महाआरती

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर सामूहिक महाआरती कर जल स्रोतों की पवित्रता और महत्व को रेखांकित किया गया।

गंगा सप्तमी पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला ने चलाया स्वच्छता अभियान एवं की महाआरती

सरायकेला-खरसावां : गंगाअवतरण दिवस एवं गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार मार्गदर्शन शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में भव्य स्वच्छता अभियान एवं संध्या महाआरती का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान में महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल तथा स्थानीय गायत्री परिवार की शाखाओं ने मिलकर तालाब, नदी एवं छठ घाटों की साफ-सफाई की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सामूहिक महाआरती कर जल स्रोतों की पवित्रता और महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम आदित्यपुर स्थित मांझी टोला छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, सात नंबर छठ घाट, सपड़ा नदी घाट, राजनगर, सरायकेला, खरसावां, ईचागढ़ और चांडिल प्रखंडों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। गायत्री परिवार ने देश भर में चल रहे इस अभियान के तहत सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के जल स्रोतों की सफाई एवं संरक्षण के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं, महिला मंडल की सदस्यों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इन्हें भी पढ़ें.