ताज़ा-ख़बर

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने महेशपुर थाना प्रभारी को किया सम्मानित

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार8 घंटे पहलेझारखण्ड

पाकुड़ से अमरापारा लिंक रोड पर आए दिन कोयला ढुलाई में लगी डंपर से जाम के दौरान डंपर का सामान चोरी होने की घटना होती रही है।

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने  महेशपुर थाना प्रभारी को किया सम्मानित

पाकुड़। पाकुड़ जिला ट्रक एसोसिएशन ने महेशपुर पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से डंपर से हुई चोरी का सामान बरामद होने पर उनकी प्रशंसा की है। पाकुड़ से अमरापारा लिंक रोड पर आए दिन कोयला ढुलाई में लगी डंपर से जाम के दौरान डंपर का सामान चोरी होने की घटना होती रही है।

चोरी की घटना कि थाने में शिकायत करने के बावजूद चोरी का सामान डंपर गाड़ी मालिक को हासिल नहीं हो पाता था। लेकिन हाल के दिनों में महेशपुर थाना प्रभारी विकरण कुमार के गंभीरता से की गई कार्रवाई पर चोरी का सामान बरामद होने पर ट्रक ऑनर एसीओसन ने उनके इस काम की प्रशंसा की है और उन्हें बुके देकर सम्मानित करने का काम किया है। ट्रक ओनर एसीओसन के अध्यक्ष विष्णु साह और संतोष सिंह रविवार को महेशपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मिलकर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

दरअसल, 2006 से चल रहे कोल माइंस सड़क में डंपरों में अब तक सैकड़ों चोरियां हुई होंगी। लेकिन, शनिवार को महेशपुर थाना प्रभारी ने अपना कर्तव्य निभाकर इतिहास रच दिया। इन्होंने जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोविंदपुर में एक्सीडेंट का बाद डंपर से चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर इतिहास रच दिया है। इससे खुश होकर एशोसिएशन द्वारा थाना प्रभारी विकर्ण कुमार को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.