ताज़ा-ख़बर

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौड़ती लाडो, 400 बालिकाओं ने दिखाई अदम्य ऊर्जा और आत्मविश्वास

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

क्रॉस इंडिया लिमिटेड और हमारी लाडो फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बालिका सशक्तिकरण की मिसाल

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौड़ती लाडो, 400 बालिकाओं ने दिखाई अदम्य ऊर्जा और आत्मविश्वास

आदित्यपुर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को क्रॉस इंडिया लिमिटेड और हमारी लाडो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आदित्यपुर में पांच किलोमीटर की प्रेरणादायक दौड़ का आयोजन हुआ। इस उत्साहजनक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा की लगभग 400 छात्राओं ने हिस्सा लिया। तय एक घंटे की दौड़ को बालिकाओं ने मात्र आधे घंटे में पूरा कर अपने दृढ़ संकल्प, आत्मबल और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक सशक्तिकरण का संदेश देना था। समारोह के दूसरे सत्र का शुभारंभ उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, डीईओ कैलाश मिश्रा, क्रॉस इंडिया लिमिटेड के एमडी सुधीर राय, एशिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल और हमारी लाडो फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. विनायक त्रिपाठी शामिल रहे। प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि फाउंडेशन ग्रामीण बालिकाओं को आईआईटी, आईआईएम और एक्सएलआरआई जैसे संस्थानों तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। एमडी सुधीर राय ने कहा कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्वों में भी अग्रणी है। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बालिकाओं का समग्र विकास जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और विशेष कोचिंग व्यवस्था के माध्यम से उन्हें मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया, जबकि विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तालियों की गूंज और मुस्कुराहटों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ।

इन्हें भी पढ़ें.