आईपीएल की तर्ज पर जीपीएल (गम्हरिया प्रीमियर लीग) T-20 का ऑक्शन संपन्न, ऑक्शन में 96 खिलाड़ियों की नीलामी, सबसे महंगे खिलाड़ी बने शुभोजीत महतो
8 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, गम्हरिया चैलेंजर्स ने ₹6400 में शुभोजीत को खरीदा

गम्हरिया : सत्यदेव क्रिकेट अकादमी के संस्थापक विक्की राज चौधरी द्वारा गम्हरिया प्रीमियर T-20 लीग का ऑक्शन जगन्नाथपुर (गम्हरिया) पंचायत भवन में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी जिसमें विजेता टीम को ₹25,000 और उपविजेता को ₹20,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। आठ टीमों के मालिकों ने 96 खिलाड़ियों की नीलामी में भाग लिया। प्रत्येक टीम को ₹15,000 पर्स मनी में से 10 खिलाड़ियों को खरीदना था। टूर्नामेंट के तहत अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के 11 खिलाड़ी और अंडर-19 वर्ग का एक आइकन खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया। सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस ₹200 निर्धारित था। ऑक्सन में शीर्ष तीन खिलाड़ियों की सबसे ऊंची बोली लगी जिनमे सुभोजित महतो को गम्हरिया चैलेंजर्स ने ₹6400 में खरीदा, सन्नी कुमार राज को गम्हरिया किंग्स ने ₹6200 में अपनी टीम में शामिल किया तथा अमन मिश्रा को गम्हरिया वॉरियर्स ने ₹5000 में खरीदा।
टूर्नामेंट में शामिल टीमें और उनके मालिक
- गम्हरिया रॉयल्स – सुमन कुमार
- गम्हरिया पैंथर्स – काजल गोराई
- गम्हरिया स्ट्राइकर्स – बाबूलाल यादव
- गम्हरिया वॉरियर्स – प्रलय कुमार उपाध्याय
- गम्हरिया किंग्स – धनेश्वर मंडल
- गम्हरिया चैलेंजर्स – राकेश रंजन महतो
- गम्हरिया टाइटंस – बाबू कुमार
- गम्हरिया योद्धास – अचिन कुंडू
उद्देश्य : युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने का प्रयास
अकादमी के संस्थापक विक्की राज चौधरी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य अंडर-14 और अंडर-16 के खिलाड़ियों को सही मंच प्रदान करना है ताकि वे भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकें। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन इस तरह के आयोजनों से उन्हें नए अवसर मिलेंगे। गम्हरिया प्रीमियर T-20 लीग के इस रोमांचक आयोजन से स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को शानदार अवसर मिलेगा और भविष्य के क्रिकेट सितारों को निखरने का मौका मिलेगा।