रामनवमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा गम्हरिया में भव्य पूजनोत्सव, डॉ. जे. एन. दास रहे मुख्य अतिथि
पूजा सुबह 8 बजे विधिवत प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह महावीर अखाड़ा गम्हरिया की ओर से रामनवमी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूजा सुबह 8 बजे विधिवत प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पूजा उपरांत संध्या 7 बजे आरती और दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की आराधना की। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मंदिर परिसर में भव्य सजावट और भक्ति संगीत रहा। इस धार्मिक उत्सव का आयोजन दो दिवसीय है। सोमवार, 07 अप्रैल को सुबह 7 बजे शस्त्र पूजा, दोपहर 12 बजे भंडारा, और संध्या 7 बजे आरती, जगराता एवं आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। मुख्य आयोजकगण में संरक्षक बास्को बेसरा, अध्यक्ष सिंटू गोराई के साथ ही महावीर अखाड़ा, गम्हरिया स्टेशन रोड (डबल रोड) के सभी सम्मानित सदस्यगण शामिल थे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।