चैनपुर में एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन
रोजगार सृजन का प्रमुख साधन है आम बागवानी:- मेरी लकड़ा (जिप सदस्य)
चैनपुर:- बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत गुरुवार को चैनपुर प्रखंड परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया
जिसमें चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुर ,मालम , तिगावल, दत्तरा सहित आस पास के गांव के लोगों ने भाग लिया।वहीं पदाधिकारियों ने स्टाल में लगे आम्रपाली,सिंधु,मल्लिका,बीजू,हिमसागर, मालदा, दशहरी, गुलाब खास, लेंगड़ा आदि आमों की प्रदर्शनी को देखा।
वहीं जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रखंड स्तर पर आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया है. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से लाभान्वित होकर लाभुक आत्मनिर्भर व स्वावलंबी हो रहे हैं।
वहीं मौके यादव बैठा ने कहा कि इस महोत्सव के मध्यम से हम आम की खेती को बढ़ावा देने, इसके उत्पादों को प्रोत्साहित करने और आम प्रेमियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहें है.बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत फलदार वृक्षरोपण से उत्पादित फलों को बाजार उपलब्ध कराने के साथ - साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से उक्त मेला का आयोजन किया गया है। साथ ही मनरेगा इंजीनियर श्री संदीप तिवारी ने संबंधित किसानों को बागवानी के किनारे पशु रोधक गढ़ा बनाने को कहा साथ ही जल की दिक्कत ना हो इसके लिए जल कुंड भी बनाने पर जोर दिया और बागवानी से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी, एवं इस योजना से जुड़कर आम की खेती से आय बढ़ाने की सलाह दी।वही मौके पर जिप सदस्य मेरी लकड़ा, बीडीओ श्री यादव बैठा, बीपीओ कान्ति उरांव,मनरेगा इंजीनियर संदीप तिवारी, अनुकंपा, अनिता कुमारी, मंजर सिद्दीकी,मनोज कुमार, रोजगार सेवक सहित अनेक किसान मौजूद थे।