गोला प्रखंड के बड़का जारा जंगल में कोल माफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कोयला कारोबार
खदान से सिर्फ कोयला बरामद किया गया है।

Report By Dilip Karmali
गोला थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत अंतर्गत बड़काजारा गांव में कोल माफियाओं द्वारा कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इसकी जानकारी जिला के डीएमओ निशांत अभिषेक को मिली। मिली जानकारी के अनुसार डीएमओ ने गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, एस आई अमित कुमार सहित पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 150 टन कोयला जब्त किया गया। जिसे पेलोडर के माध्यम से हाइवा में लोड कर थाना लाया गया। कोयले को थाना परिसर में ही रखा गया है। बताया गया कि कॉल माफिया प्रशासन को देख खदान से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कॉल माफियाओं द्वारा महिनों से कोयले का कारोबार किया जा रहा था। माफिया इतने बेखौफ होकर कारोबार कर रहे थे कि दिन में भी ट्रकों के माध्यम से पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में भेजा करते थे। कारोबार में एक स्थानीय व्यक्ति के अलावा एक बोकारो व एक धनबाद के कारोबारियों का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि प्रशासन नहीं कर रही है। छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुछे जाने पर डीएमओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल विडियो व फोटो को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलोगों के पहुंचने से पहले ही कारोबारी कोयला खनन के लिए रखे गए सभी मशीन व वाहनों को लेकर फरार हो गये थे। खदान से सिर्फ कोयला बरामद किया गया है।