ताज़ा-ख़बर

माता-पिता के जिगर के टुकड़े को बनाएंगे आईएएस- आईपीएस व डॉक्टर- इंजीनियर : संजीव तिवारी

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary21 घंटे पहलेझारखण्ड

कामेश्वर अवध पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

माता-पिता के जिगर के टुकड़े को बनाएंगे आईएएस- आईपीएस व डॉक्टर- इंजीनियर : संजीव तिवारी

मेदिनीनगर (पलामू) : बच्चे माता-पिता के जिगर के टुकड़े होते हैं मैं उन जिगर के टुकड़ों को आईएएस- आईपीएस व डॉक्टर- इंजीनियर बनाने का संकल्प लेते हैं। जिस विश्वास के साथ अभिभावकों ने अपने बच्चों को कामेश्वर अवध पब्लिक स्कूल के हाथों में सौंपा है, मैं अभिभावकों को विश्वास दिलाता हूं कि एक न एक दिन यहां अध्ययन कर रहे बच्चे बड़े से बड़े पदों पर सेवा देते हुए अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करेंगे। उक्त बातें चियांकी स्थित कामेश्वर अवध पब्लिक स्कूल के निदेशक संजीव कुमार तिवारी ने कहीं। वे मंगलवार की शाम स्कूल परिसर में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई तो हर स्कूल में होती है। लेकिन इस स्कूल की पढ़ाई अपने आप में मायने रखती है। घर से बैठकर अभिभावक अपने बच्चों को क्लास में देख सकते हैं कि बच्चे आखिर किस तरह की पढ़ाई कर रहे हैं। कहा कि बच्चों के गाइडेंस के लिए 90 प्रतिशत स्कूल प्रबंधन की जिम्मेवारी होगी लेकिन 10 प्रतिशत जिम्मेवारी अभिभावक को भी उठानी पड़ेगी। कहा कि मेदिनी नगर शहर से दूर रहने वाले अभिभावकों के भी बच्चे हॉस्टल में पढ़ेंगे। उन्होंने स्कूल परिसर में ही सुसज्जित हॉस्टल का निर्माण किया है। यहां हर तरह की व्यवस्था सुदृढ़ है। कहा कि वे खेलकूद के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन के प्रति उत्तरदाई हैं। कहा कि स्कूल के प्रशिक्षित शिक्षक- शिक्षिकाएं बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। कहां की गरीब लेकिन मेधावी छात्र की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी आज भी स्कूल में 25% गरीब मेधावी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। जिनके माता-पिता नहीं है उनके लिए संजीव तिवारी खड़ा है। मौके पर उन्होंने क्लास में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए छात्रा चुलबुली कुमारी को स्कूल में किताब कॉपी के साथ निशुल्क शिक्षा दिलाने की घोषणा की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार तिवारी व ट्रस्टियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्रों व अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, गतिविधियों व मूल्यों से अवगत कराया गया।‌ मौके पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें नृत्य, नाटक, कविता पाठ व गीत-संगीत कार्यक्रम शामिल थे। स्वच्छता को लेकर बच्चों ने गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... गीत के बोल पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों की तालियां बटोरी। विशेष रूप से राम- श्याम बंधुओं ने एक से बढ़कर एक गीत व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की कला व सांस्कृतिक प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया व पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के आर्क तिवारी, एडमिन हेड विजय दुबे, शिक्षक मुकेश सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता पांडेय ने स्कूल की उपलब्धियां को बताया।

इन्हें भी पढ़ें.