एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति की गूंज, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का लिया संकल्प
गम्हरिया में स्वदेशी जागरण मंच ने किया आयोजन, शहीदों के प्रति सम्मान और स्वदेशी के प्रति जागरूकता का संदेश

गम्हरिया : दुर्गा पूजा मैदान में शुक्रवार शाम को स्वदेशी जागरण मंच की ओर से एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू और पूर्व सैनिक शरदेंदु शेखर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों और पत्रकारों का स्वागत तिरंगा अंगवस्त्र, भगवा गमछा और औषधीय पौधा भेंट कर किया गया। नव ज्योति विद्या मंदिर के बच्चों ने स्वागत गीत और वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। छह विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति गीतों और मनमोहक नृत्यों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कला एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस दीपावली हर भारतीय को कम से कम एक दीपक शहीदों की स्मृति में जलाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर वॉलमार्ट, अमेजन जैसी विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करें और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार बनाने में सहयोग दें।