ताज़ा-ख़बर

पीडीएस डीलर प्रदीप ठाकुर का एक और फर्जीवाड़ा, नए खुलासों से उठे विभागीय मिलीभगत पर सवाल

रिपोर्ट: MANISH 8 दिन पहलेझारखण्ड

नए खुलासे ने खोली पोल - बेटे और भाई के नाम पर अंत्योदय कार्ड, कार, मकान और लाखों का बैंक लोन भी

पीडीएस डीलर प्रदीप ठाकुर का एक और फर्जीवाड़ा, नए खुलासों से उठे विभागीय मिलीभगत पर सवाल

गम्हरिया : प्रखंड के बोलाईडीह स्थित आदर्शनगर के पीडीएस डीलर प्रदीप ठाकुर पर लंबे समय से खाद्यान्न कालाबाजारी और वितरण गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि पिछले तीन महीने से उन्हें पूरा राशन नहीं दिया गया है जबकि विभागीय गोदाम से ठाकुर ने सौ प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया है। जुलाई में केवल 43.44 प्रतिशत, अगस्त में 46 प्रतिशत और सितंबर में अब तक 60 प्रतिशत वितरण ही किया गया है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उनका अंगूठा मशीन पर लगवाया गया लेकिन राशन नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक सितंबर माह में करीब 40 प्रतिशत खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई। पूर्व में प्रभारी एमओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी की जांचों में गड़बड़ी साबित होने के बावजूद हर बार ठाकुर अपनी ऊंची पकड़ के कारण कार्रवाई से बचते रहे। इस पर सवाल उठाते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि जब गड़बड़ी सामने आ चुकी है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इधर नए खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया है। प्रदीप ठाकुर के बेटे राहुल कान्त के नाम पर अंत्योदय लाल कार्ड (सं. 202005885848) जारी है जबकि परिवार के पास चारपहिया वाहन, दो मंजिला पक्का मकान, एसी, फ्रिज और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, कांड्रा शाखा से 5 लाख का लोन भी लिया गया है। यही नहीं प्रदीप ठाकुर के भाई प्रकाश ठाकुर के नाम पर भी अंत्योदय कार्ड (सं. 202005825597) जारी है। गरीब उपभोक्ता सवाल कर रहे हैं कि जब पात्रता के विपरीत कार्ड बनवाए गए और कालाबाजारी भी साबित हुई तो विभागीय कार्रवाई अब तक क्यों ठप है? क्या जिम्मेदार अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं?

इन्हें भी पढ़ें.