दुर्गा पूजा को लेकर छिपादोहर थाना में शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर रहेगी नजर, दुर्गा पूजा में पुलिस अलर्ट मोड पर

बरवाडीह, लातेहार : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को छिपादोहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी लवकेश सिंह ने की जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भरत राम और थाना प्रभारी यकीन अंसारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में शामिल शांति समिति के सदस्यों, पूजा कमिटी प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है इसे मिलजुलकर मनाएं। किसी तरह की समस्या आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। एसडीपीओ भरत राम ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट न करें और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन त्योहार के दौरान हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर है। थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने कहा कि दशहरा का पर्व भाईचारे और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान अश्लील गानों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में एसआई रितेश कुमार राव, एसआई हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेतर यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह (पिंटू), कई मुखिया, कांग्रेस युवा मंडल अध्यक्ष कौशल यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।