सरायकेला में श्रद्धा और आस्था के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
मां मनसा की पूजा में उमड़ी आस्था, पंडालों और बाजारों में दिखी रौनक

सरायकेला : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा और मनसा पूजा श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। शिल्प और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और कार्यक्षेत्र में उन्नति और समृद्धि की कामना की। वहीं दूसरी ओर विषैले जीव-जंतुओं के दंश से मुक्ति और परिवार की रक्षा के लिए मां मनसा की पूजा संपन्न हुई। पूरे शहर और गांवों में इस अवसर पर धार्मिक माहौल रहा। कई स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण इलाकों से लेकर नगर क्षेत्र तक भक्तों ने बड़ी संख्या में दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। बाजारों में भी इस अवसर पर खास रौनक देखने को मिली। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं, वहीं फूल, नारियल और फलों की दुकानों में भीड़ बनी रही। हर तरफ आस्था और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। विश्वकर्मा और मनसा पूजा के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज की मंगलकामना की। इन आयोजनों से पूरे सरायकेला जिले में भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम दिखाई दिया।