एसडीपीओ ने मौलाना चौक पर मॉक ड्रिल करा लोगों को आग लगी से निपटने व बचाव के बताए तरकीब
ोग दुर्गापूजा शांति और सौहार्द से मनाए।
पाकुड़। एसडीपीओ डी एन आजाद ने शनिवार के अपराह्न में शहर के व्यस्ततम मौलाना चौक पर दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बरकरार बनाए रखने के लिए आग लगी की घटना से निपटने और बचाव को ले कर पुलिस और फायर बिग्रेड की जॉइंट टीम के द्वारा अपनी उपस्थिति में मॉक ड्रिल कराया। मॉक ड्रिल के दौरान आगलगी की घटना पर काबू पाने, शांति व्यवस्था बहाल करने को ले बचाव के तरकीब का पूर्वा अभ्यास कराया गया।

इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम के द्वारा आग लगी के कारण और उसके बचाव, इस दौरान फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जाए , आग लगी पर कंट्रोल के उपाय बताए गए। आग लगी से होने वाली घटनाओं के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया और बताया गया। इस दौरान वहां मौजूद रहे एसडीपीओ ने बताया कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर शहर में दुर्गा पूजा को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आग लगी से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

लोग दुर्गापूजा शांति और सौहार्द से मनाए। किसी भी संदिग्ध या असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी दे। अपवाहों के पीछे ध्यान ना दें। उन्होंने लोगों से अपील कि और कहा कि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराए। फायर बिग्रेड की ओर से सभी पूजा पंडाल में जाकर सुरक्षा के इंतजाम और अग्निशमन यंत्र के बारे में अवगत कराया गया है। मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग के अधिकारी, होमगार्ड, चौकीदार और पुलिस के जिला जवान मौजूद रहे।