होली, ईद का पर्व मिलजुल कर शांति व सौहार्द के साथ पाकुड़ के लोग मनाए: डीसी
त्यौहार की शांति में अशांति लाने वाले शख्स बक्से नहीं जाएंगे: एसपी

पाकुड़। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को रविंद्र भवन में होली और रमजान को ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में तमाम प्रखंड अंचल ,थाना, अनुमंडल और जिला स्तर के अधिकारी के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। WhatsApp Video 2025-03-11 at 5.31.38 PM.mp4
बैठक का संचालन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर विजय कुमार ने उपस्थित लोगों से होली और ईद के त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ पाकुड़ में मने इस विषय पर लोगों से राय और सुझाव मांगा।
इस विषय पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों ने अपनी राय दी। बैठक को सिविल एसडीओ साइमन मरांडी ने संबोधित कर कहा कि पाकुड़ की पहचान राज्य में एक शांत और अमन चैन जिला के रूप में है, इस पहचान को हम सब मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार का आनंद ले और पाकुड़ में आपसी भाईचारा और सौहार्द का संदेश दे पाकुड़ की अमन चैन की पहचान बरकरार बनाए रखें।
बैठक को डीसी मनीष कुमार ने संबोधित कर कहा कि पाकुड़ जिले वासी की ओर से बैठक में जो भी सुझाव आए हैं उसे पर अमल होगा। किसी भी तरह का हुड़दंग और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से मिलजुल कर शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक को एसपी प्रभात कुमार ने संबोधित कर कहा कि पाकुड़ पुलिस होलिका दहन के दिन से ही पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी। किसी भी शख्स द्वारा शांति में अशांति लाने का प्रयास किया तो उसे पर कतई बक्सा नहीं जाएगा। डीजे पर प्रतिबंध के साथ अश्लील गाने बजाने से किसी धर्म, समुदाय को आहत होगी तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की अलग-अलग टीम पैनी नजर बनाए रखेगी। बैठक के बाद अधिकारियों ने आम आवाम के साथ अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। WhatsApp Video 2025-03-11 at 5.31.58 PM.mp4
इस मौके पर डीडीसी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। शहर के साथ-साथ प्रखंड से आए तमाम गणमान्य लोगों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक लोगों के साथ भी अधिकारियों ने रंग , अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।