बनसा गांव में पुलिस और एसएसबी का जागरूकता अभियान, अफीम निषेध से सड़क सुरक्षा तक दी गई जानकारी
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 100 जरूरतमंदों को कंबल, बच्चों व खिलाड़ियों को सामग्री वितरण

सरायकेला-खरसावाँ : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मंगलवार को चौका थाना क्षेत्र के ग्राम बनसा में चौका थाना एवं एसएसबी मतकमडीह के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ग्रामीणों को डायन-बिसाही की सामाजिक बुराइयों, डायल 112 की उपयोगिता, सड़क सुरक्षा नियमों तथा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। चौका थाना प्रभारी एवं एसएसबी अधिकारियों ने ग्रामीणों से अफीम की खेती से दूर रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 पर संपर्क करने की अपील की। साथ ही सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। वहीं बच्चों को पुस्तक, कलम व चॉकलेट तथा खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रदान किया गया जिससे ग्रामीणों में उत्साह और सकारात्मक संदेश देखने को मिला।