फरार आरोपी सौरभ सिंह उर्फ कैटरीना के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर और बाजार में डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार
निर्धारित तिथि तक आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की-जप्ती की कार्रवाई, आदित्यपुर थाना पुलिस ने दी चेतावनी

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो गंभीर मामलों में फरार अभियुक्त सौरभ कुमार सिंह उर्फ कैटरीना, पिता राजेश सिंह, निवासी कल्पनापुरी, नियर नगर निगम, थाना आदित्यपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार की औपचारिक कार्रवाई पूरी की है। रविवार को आदित्यपुर थाना कांड संख्या 311/2024 (धारा 25 (1बी)ए/26(1)/35 आर्म्स एक्ट) के अनुसंधानकर्ता एसआई जयराज कुमार सोनी और कांड संख्या 206/2024 (धारा 302/34 भा.द.वि.) के अनुसंधानकर्ता एसआई सुनील कुमार सिंह ने फिरार अभियुक्त के घर एवं सार्वजनिक स्थल आदित्यपुर सब्जी बाजार में डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार में चेतावनी दी गई है कि यदि अभियुक्त निर्धारित तिथि तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता तो उसके विरुद्ध कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कई महीनों से फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि अभियुक्त के ठिकाने की जानकारी मिलने पर तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें।