ताज़ा-ख़बर

प्रधानमंत्री मोदी ने किया सरायकेला के हाथीमारा में अत्याधुनिक फिश फॉर्मिंग प्लांट का शिलान्यास, 3.68 करोड़ की परियोजना से बढ़ेगा ग्रामीण रोजगार

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

स्त्री धनधान्य कृषि योजना के तहत महिलाओं की पहल, 14 एकड़ में तैयार होगा मॉडल मत्स्य पालन केंद्र

प्रधानमंत्री मोदी ने किया सरायकेला के हाथीमारा में अत्याधुनिक फिश फॉर्मिंग प्लांट का शिलान्यास, 3.68 करोड़ की परियोजना से बढ़ेगा ग्रामीण रोजगार

सरायकेला : प्रखंड के हाथीमारा गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक फिश फॉर्मिंग प्लांट का शिलान्यास किया। यह परियोजना स्त्री धनधान्य कृषि योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और मत्स्य पालन को नई दिशा देना है। इस अवसर पर झारखंड मत्स्य विभाग के उप निदेशक संजय कुमार गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, स्थानीय ग्रामीण तथा योजना से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। परियोजना का संचालन सुरदीप नेचुरल फिशिंग एंड इको टूरिज्म कंपनी द्वारा किया जाएगा। कंपनी की संस्थापक ज्योति बाला ने बताया कि यह परियोजना ग्रामीण किसानों की आय वृद्धि और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह फिश फॉर्म 14 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें 10 एकड़ भूमि पर मत्स्य पालन हेतु तालाब और शेष 4 एकड़ पर प्रसंस्करण, प्रशिक्षण एवं इको-टूरिज्म जैसी सहायक योजनाएं संचालित की जाएंगी। इससे न केवल स्थानीय मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि आसपास के युवाओं और महिलाओं को भी रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्राप्त होंगे। जिला प्रशासन एवं मत्स्य विभाग ने परियोजना को तकनीकी प्रशिक्षण और सहयोग देने का भरोसा जताया है। यह केंद्र भविष्य में झारखंड का मॉडल फिश फॉर्मिंग हब बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें.