चांडिल के रसुनिया गाँव में अधूरी सड़क को लेकर जनता में आक्रोश, राकेश रंजन महतो ने दी चेतावनी
सिर्फ़ शिलान्यास नहीं, सड़क चाहिए - ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

चांडिल : रसुनिया और आसपास के गाँवों में अधूरी सड़क निर्माण को लेकर जनता में भारी नाराजगी है। 22 फरवरी 2022 को एनएच-32 पीएचईडी मोङ चांडिल से सुखसारी, रसुनिया होकर एनएच-32 जामडीह तक 12.432 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास ईचागढ़ की विधायक सबीता महतो और राँची सांसद संजय सेठ ने किया था। रसुनिया गाँव में 1.5 किमी सड़क निर्माण के लिए खोदाई भी की गई थी लेकिन ढाई साल बीत जाने के बावजूद सड़क अधूरी ही है। विस्थापित नेता राकेश रंजन महतो ने कहा कि यह केवल शिलान्यास नहीं बल्कि सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की मांग है। कीचड़ और गड्ढों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएँ परेशान हैं। मरीज़ समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाते, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और किसान अपनी उपज बाज़ार तक नहीं ले जा पा रहे हैं। गांव ने हर बार विकास के लिए जमीन दी लेकिन अब जनता साफ़ कह रही है कि सड़क बनाओ, वरना आंदोलन होगा। यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय का घेराव और जाम करने को मजबूर होंगे। यह लड़ाई अब सम्मान और अधिकार की है।