ताज़ा-ख़बर

डुमरी में रामनवमी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न, निकली मनमोहक शोभायात्रा, भव्य झांकियों और जयघोष से गूंजा इलाका

रिपोर्ट: शनिरंजन 2 दिन पहलेझारखण्ड

श्रद्धालुओं के लिए की गई सेवा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, समाजसेवियों की रही भागीदारी

डुमरी में रामनवमी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न, निकली मनमोहक शोभायात्रा, भव्य झांकियों और जयघोष से गूंजा इलाका

डुमरी (भीम प्रसाद) : रविवार को रामनवमी का पर्व डुमरी प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। प्रखंड के लगभग सभी गांवों से शोभायात्राएं निकाली गईं जो विभिन्न मार्गों से होते हुए एक स्थान पर 'झंडा मिलन' समारोह में समाहित हुईं। डुमरी दुर्गा मंदिर और ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई मुख्य शोभायात्रा डुमरी बस्ती, बेलटोली, नवाडीह चौक होते हुए चिटमिटी के झंडा मिलन स्थल पहुंची जहां आसपास के सभी गांवों के झंडों का मिलन हुआ। डुमरी रामनवमी पूजा समिति द्वारा निकाली गई झांकियों में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और अंगद की झलकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने हाथों में तलवार, लाठी और बलुआ के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। डीजे पर बजते भक्ति गीतों की धुन पर रामभक्त झूमते नजर आए। पूरे वातावरण में "जय श्रीराम", "जय बजरंगबली", "प्रभु श्रीराम चंद्र की जय" के नारों की गूंज सुनाई दी। बेलटोली और जिलिंग टोली के ग्रामीणों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली। रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। डुमरी थाना, एसएसबी के जवानों के साथ-साथ डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, अंचल पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार और एसएसबी अधिकारी सभाजीत मौके पर उपस्थित थे। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। रामनवमी पर्व के दौरान ग्राम अध्यक्ष अनिल ताम्रकार, सुभाष ठाकुर, राजेश केशरी, साबजीलाल साहू, सतनारायण ताम्रकार, पवन केशरी, अमित सिंह, उमेश ताम्रकार, सिकंदर ताम्रकार, हीरा केशरी, विकास साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में रामभक्तों की सहभागिता और प्रशासन की मुस्तैदी से रामनवमी का यह पर्व पूरी तरह से सफल और शांतिपूर्ण रहा।

डुमरी से भीम प्रसाद की रिपोर्ट

इन्हें भी पढ़ें.