जगन्नाथपुर, गम्हरिया में रामकृष्णा फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कुल 345 ग्रामीणों ने उठाया लाभ
शिविर का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शक्ति सेनापति और ग्राम मुखिया रिंतु देवी ने संयुक्त रूप से किया।

गम्हरिया : रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की सामाजिक पहल रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ईसीजी, स्त्री रोग परामर्श, हड्डी रोग जांच, नेत्र जांच, रक्तचाप (बीपी) एवं शुगर जांच जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इस शिविर से कुल 345 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शक्ति सेनापति और ग्राम मुखिया रिंतु देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड रिंतु मुखर्जी भी उपस्थित रहे। सीओओ शक्ति सेनापति ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य है। रामकृष्णा फाउंडेशन इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय समुदाय तक पहुंचा रहा है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। जगन्नाथपुर ग्राम की मुखिया रिंकू देवी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हो सकी हैं। एचआर हेड रिंतु मुखर्जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। यह शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम आगे भी सामाजिक कल्याण के लिए इस तरह की गतिविधियां जारी रखेंगे। इस स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन में सीएसआर प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में देवेन्द्र विश्वकर्मा, रोहित कुमार, मैनेक, चित्रंजन, प्रभात, प्रवीन, सतीश और लल्लन ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। रामकृष्णा फाउंडेशन की यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई जिससे ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो सकीं।