ताज़ा-ख़बर

जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक व क्रांतिकारी फैसला : अमर कुमार बाउरी

रिपोर्ट: VBN News Desk7 दिन पहलेराजनीति

मध्यमवर्ग और किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक व क्रांतिकारी फैसला : अमर कुमार बाउरी

सरायकेला : झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सरायकेला में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला बताया। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के साथ टैरिफ की लड़ाई चल रही है ऐसे समय में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी निर्माण और देसी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने का बड़ा कदम उठाया है। अमर बाउरी ने कहा कि आम जरूरत के सामानों पर जीएसटी कम होने से मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कॉपी-किताब, रसोई का सामान, कृषि के लिए ट्रैक्टर व कृषि उपकरण, गंभीर बीमारियों की दवाइयों और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी की कटौती की गई है। यह कदम निश्चित रूप से आम जनता के जीवन में राहत लाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह आम जनता को आर्थिक मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा, पूर्व नगर अध्यक्ष सोहन सिंह और बीजू डे भी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.