ताज़ा-ख़बर

गुप्‍त सूचना पर पाकुड़ पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटिन, डेटोनेटर किया जप्त, एक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार18 दिन पहलेझारखण्ड

समशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार के तड़के एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार ने पाकुड़िया के डोमन गढ़िया गांव में छापेमारी कर समसुल हसन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। 4.jpg

छापेमारी में 50 कार्टून डेटोनेटर, 47 कार्टून जिलेटिन बरामद की गई है। इस बाबत एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश पर शुक्रवार के सुबह 3:00 बजे शमशुल हसन के घर पर छापेमारी कर विस्फोटक पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। 3.jpg

समशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शमशुल का आपराधिक इतिहास रहा है और इसके विरुद्ध महेशपुर थाने में केस दर्ज है। उक्त मामले को लेकर पाकुड़िया के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के बयान पर पाकुड़िया में केश दर्ज की गई है। छापेमारी में पाकुड़िया के थाना इंचार्ज अमित कुमार सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर महादेव चौधरी, पप्पू चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.