ताज़ा-ख़बर

सरायकेला: 40 डिग्री पार तापमान में ट्रैफिक पुलिस कर रही कर्तव्य पालन, सुविधाओं का अभाव

रिपोर्ट: MANISH 8 दिन पहलेझारखण्ड

ना ही इप्सोवा (IPSO-WA) और ना ही कोई अन्य सामाजिक संस्था अब इन जवानों की ओर ध्यान दे रही है।

सरायकेला: 40 डिग्री पार तापमान में ट्रैफिक पुलिस कर रही कर्तव्य पालन, सुविधाओं का अभाव

सरायकेला : भीषण गर्मी के चलते जहां आम लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं वहीं सरायकेला जिले की ट्रैफिक पुलिस के जवान तपती सड़कों पर खड़े होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण जिले में गर्मी का असर और अधिक देखा जा रहा है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इस चिलचिलाती धूप में ट्रैफिक सिपाही बिना किसी ठोस इंतजाम के पूरे दिन सड़कों पर खड़े रहते हैं। सरकार को चालान के माध्यम से राजस्व दिलाने वाले इन जवानों को खुद गर्मी से बचाव के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। न तो छाया के लिए छाता, न ठंडे पानी की व्यवस्था और न ही गर्मी से राहत देने वाले कोई संसाधन मुहैया हैं। गौरतलब है कि पहले आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (IPSO-WA) द्वारा गर्मी के दिनों में ट्रैफिक पुलिस के लिए छाते, पानी की बोतलें, घड़े और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाती थीं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह व्यवस्था भी बंद हो चुकी है। ना ही इप्सोवा और ना ही कोई अन्य सामाजिक संस्था अब इन जवानों की ओर ध्यान दे रही है। जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और लू जैसे हालात के बीच ट्रैफिक पुलिस की इस अनदेखी को लेकर कई लोगों ने चिंता जताई है और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन जवानों के लिए जल्द से जल्द गर्मी से राहत दिलाने वाले उपाय किए जाएं। जनहित और ट्रैफिक कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए यह मुद्दा अत्यंत गंभीर है जिस पर शासन और समाज दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

इन्हें भी पढ़ें.