ताज़ा-ख़बर

स्कूल चलें हम अभियान को लेकर सरायकेला में स्कूल रुआर-2025 कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: MANISH 7 घंटे पहलेझारखण्ड

डीडीसी आशीष अग्रवाल ने की अध्यक्षता, शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने पर दिया जोर

स्कूल चलें हम अभियान को लेकर सरायकेला में स्कूल रुआर-2025 कार्यक्रम का आयोजन

सरायकेला-खरसावां : जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से स्कूल रुआर 2025 का जिला स्तरीय उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ना और नामांकन में तेजी लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आशीष अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना समग्र विकास संभव नहीं है और स्कूल रुआर अभियान सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा की रोशनी पहुंच सकेगी। इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में जिले के सभी शिक्षा क्षेत्र में नामांकन जागरूकता रैली, घर-घर संपर्क, स्कूल मेला एवं अभिभावक बैठक जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीईईओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, विद्यालय प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीडीसी आशीष अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को मिशन मोड में चलाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

इन्हें भी पढ़ें.