ताज़ा-ख़बर

आलूबेरा की मुखिया गांव के लोगों को टैंकर के जरिए उपलब्ध करा रही पीने का पानी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 घंटे पहलेझारखण्ड

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

आलूबेरा की मुखिया गांव के लोगों को टैंकर के जरिए उपलब्ध करा रही पीने का पानी

पाकुड़। ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति के लिए जिला के सभी प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायत में 15 वें वित्त आयोग मद से पानी का टैंकर की खरीदारी की गई है। उपलब्ध टैंकर से मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत अलुबेड़ा पंचायतों के कोयोपारा गांव में मुखिया की उपस्थिति में एवं पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत कालीदासपुर पंचायत एवं रामचंद्रपुर पंचायत में टैंकर के माध्यम से जरूरतमंद को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।

जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार 15 वें वित्त आयोग योजना से जिला प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर उपलब्ध है। किसी भी पंचायत या ग्राम के ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया से सम्पर्क करें, पेयजल उपलब्ध कराईं जायगी।

इन्हें भी पढ़ें.