ताज़ा-ख़बर

SDPO ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाइक चालकों के बीच हेलमेट का किया वितरण,लोगों में जागरूकता फैलाई

रिपोर्ट: शनिरंजन 44 दिन पहलेझारखण्ड

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को कई बातें बदलते हुए जागरूक किया जा रहा है।

SDPO ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाइक चालकों के बीच हेलमेट का किया वितरण,लोगों में जागरूकता फैलाई

चैनपुर: थाना परिसर में शनिवार शाम 4:00 बजे के करीब चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया और लोगों में जागरूकता फैलाई जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इस पहल के दौरान पुलिस ने हेलमेट के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला और सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा दिया साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। यह अभियान सड़क सुरक्षा को प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत करता है जिसके लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

एसडीपीओ ललित मीणा ने कहा कि पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा व परिवार की खुशहाली के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी एवं सरकार की मंशा के अनुसार सड़क सुरक्षा और सड़क जागरूकता का अभियान जगह-जगह पर जलाया जा रहा है इसी क्रम में आज चैनपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए हेलमेट नंबर प्लेट के प्रति लोगों को जानकारी दी जा रही है इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को कई बातें बदलते हुए जागरूक किया जा रहा है।

मौके पर मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार एस आई दिनेश कुमार समाजसेवी जमुना प्रसाद केसरी सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.