ताज़ा-ख़बर

सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी धराये

रिपोर्ट: 15 दिन पहलेअपराध

अन्य की तलाश जारी

सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी धराये

Report By कार्तिक कुमार

पाकुड़। दो आदिवासी बच्ची के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को धर दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए अमरापारा पुलिस को आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने का सख्त आदेश दिया था। एसपी से मिले आदेश पर अमरापारा पुलिस के सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह के अगुवाई में आरोपियों के गांव, घर के अलावा आसपास के गांव में ताबड़तोड़ 3 दिनों से की जा रही छापेमारी में दो आरोपी को पुलिस के हाथ लग गए। अलग-अलग जगह से पुलिस के हाथ आए रावण सोरेन दूसरा पतरस मुर्मू दोनों गांव बड़ा ताल डीह को मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दुष्कर्म की घटना में अन्य शामिल लोगों के नाम सामने आने पर पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है। इस घटना का खुलासा करने को लेकर एसपी ने एक टीम गठित की थी। टीम इस कांड का खुलासा करने में कामयाब हुई है, माना जा रहा है इस कांड मुख्य आरोपी को पुलिस के हाथ लग जाने से अन्य लोग भी जल्द सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे। मालूम हो की अमरापारा थाना क्षेत्र में 7 जून को दो आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। घटना को लेकर थाने में केस भी दर्ज हुआ था। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह, अजय महतो, श्री चांद किस्कू ,अरविंद मंडल, दिलीप कुमार बासकी ,अशीष राम ,प्रदीप कुमार ,हवलदार संजय यादव, आरक्षी कुमार गौरव ,अखिलेश राम, ईश्वर मरांडी, मनोज कुमार घोष शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.