दुर्गापूजा से पहले सरायकेला-खरसावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजनगर और कुचाई में 6 महुआ शराब भट्ठियां ध्वस्त, 650 किलो जावा महुआ नष्ट

सरायकेला-खरसावां : आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। बुधवार 17 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान राजनगर और कुचाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कुल 6 महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही मौके पर मौजूद 650 किलो जावा महुआ को भी विनष्ट कर नष्ट किया गया। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय अवैध शराब के कारोबार में इजाफा होता है जिससे सामाजिक शांति और स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। ऐसे में जिले में पूरी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा और अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह का अवैध कारोबार हो रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों में संतोष देखा गया और उन्होंने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया।