सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तमुलिया में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
585 बोतल नकली अंग्रेज़ी शराब, तीन वाहन, देशी कट्टा व कारतूस बरामद, मुख्य आरोपी अजय गोप गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां : जिले की कपाली ओपी पुलिस ने दुर्गा पूजा से पहले नकली शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। तमुलिया स्थित आस्था वैली में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेज़ी शराब, निर्माण सामग्री, तीन वाहन, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत 18 सितंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मौके से अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप (27) को स्कॉर्पियो, स्विफ्ट और टाटा इंडिगो कारों में नकली अंग्रेज़ी शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। वाहनों से कुल 585 पीस (करीब 268 लीटर) नकली शराब बरामद हुई। आरोपी की निशानदेही पर किराये के डुप्लेक्स में मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ, जहां से स्प्रिट, सरकारी मोनोग्राम, विभिन्न ब्रांड के लेबल-स्टीकर, बोतलें, ढक्कन और अन्य सामान मिले। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और पांच जिंदा गोली भी जब्त किए गए। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दुर्गा पूजा में बढ़ी मांग को देखते हुए जिले और जमशेदपुर के होटलों, ढाबों और दुकानों में सप्लाई की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं, एक्साइज एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि त्योहार को लेकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।