ताज़ा-ख़बर

सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत युवक कांड में मुख्य आरोपी मो0 सद्दाम हुसैन उर्फ़ राजा गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 8 दिन पहलेअपराध

एसआईटी टीम की कार्रवाई से छह दिन में अपहरण कांड का खुलासा, सरायकेला पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत युवक कांड में मुख्य आरोपी मो0 सद्दाम हुसैन उर्फ़ राजा गिरफ्तार

सरायकेला : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती ओड़िशा इलाके के अंतर्गत ग्राम कम्पुकी में एक युवक के अपहरण कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस प्रकरण में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी मो० सद्दाम हुसैन उर्फ़ राजा (उम्र लगभग 36 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम हुंडरूडीह, मोबाइल टावर कम्पाउंड, थाना-राजनगर का निवासी है। घटना 22 जुलाई 2024 को घटित हुई थी जब अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 जुलाई को जांच प्रारंभ की और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी को उसके सहयोगी उमैर अली, जुनैद खान, नूर आलम सहित अन्य के साथ अपराध में संलिप्त पाया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक टाटा विस्ता कार, 06 मोबाइल फोन और अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने टीम के सदस्यों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें.