ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावाँ में शुरू हुआ शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह बोले: अब हर बच्चे तक पहुँचेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

सरायकेला-खरसावाँ में शुरू हुआ शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो

(जगदीश साव) : सरायकेला-खरसावाँ जिला प्रशासन ने डिजिटल शिक्षा को नई गति देते हुए बुधवार को शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो की शुरुआत की। जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन किया। यह पहल जिले में सुलभ, समान और गुणवत्ता आधारित शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने बताया कि जिले में विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी लंबे समय से चुनौती रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टूडियो-क्लासरूम मॉडल विकसित किया गया है। इस प्रणाली के तहत विषय-विशेषज्ञ शिक्षक केंद्रीय स्टूडियो से ऑनलाइन माध्यम द्वारा अध्यापन करेंगे जबकि सभी संबद्ध विद्यालय द्वि-मार्गी संचार (Two-Way Communication) तकनीक के जरिए सीधे स्टूडियो से जुड़े रहेंगे। इससे छात्र अपने स्कूल परिसर से ही शिक्षक से सवाल पूछ सकेंगे और तत्काल समाधान प्राप्त कर पाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि यह तकनीक दूरस्थ एवं संसाधन-वंचित स्कूलों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में क्रांतिकारी साबित होगी। “शिक्षा सेतु” का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना, उनकी विषयगत समझ को मजबूत करना और योग्य शिक्षकों से निरंतर मार्गदर्शन सुनिश्चित करना है। इस आयोजन के सफल संचालन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद जायसवाल का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.