ताज़ा-ख़बर

दुमका में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, एक ही परिवार के चार सदस्य की निर्ममता से हत्या, गांव में दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk15 घंटे पहलेअपराध

घर में पत्नी-बच्चों की हत्या, पति का शव खेत में मिला, फॉरेन्सिक और डॉग स्क्वाड जुटे, motive पर सस्पेंस बरकरार

दुमका में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, एक ही परिवार के चार सदस्य की निर्ममता से हत्या, गांव में दहशत

दुमका : झारखंड के दुमका जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे राज्य को हिला दिया है। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत पंचायत अंतर्गत बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना जितनी नृशंस है उतनी ही रहस्यमयी भी क्योंकि अब तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय बीरेंद्र मांझी की पत्नी आरती कुमारी, 4 वर्षीय बेटी रूही कुमारी और 2 वर्षीय बेटा बिराज कुमार घर में सो रहे थे तभी उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं बीरेंद्र मांझी का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत में बरामद हुआ। मृतक के पिता मनोज मांझी की भी मौत की पुष्टि हुई है जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। रविवार सुबह जब ग्रामीण रोज़ की तरह शौच के लिए बाहर निकले तो चारों ओर बिखरी लाशों को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वाड, फॉरेन्सिक टीम और क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हर पहलू (पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और आपराधिक एंगल) पर जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी भी शक की पुष्टि नहीं हो पाई है। छह साल पहले हुई बीरेंद्र और आरती की शादी और शांत स्वभाव वाले परिवार की यह सामूहिक हत्या कई सवाल छोड़ गई है। गांव में भय का माहौल है और लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरबार ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है जांच तेजी से जारी है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.