ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ अंचल निरीक्षक के घर पर हुई भीषण डकैती नगद और जेवरात की लूट

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार14 दिन पहलेझारखण्ड

एसपी ने कहा- जल्द होगा कांड का उद्वेदन

पाकुड़। शहर से सटे गोकुलपुर मौजा में नवनिर्मित मकान बनाकर रह रहे सदर अंचल के अंचल निरीक्षक शिवाआशीष वात्सायन के घर बीती रात नकाबपोश 15 से 20 की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैश हो आए थे और रात 9:20 में अंचल निरीक्षक के घर में घूस कर लोगों को डरा धमका कर नकद और जेवरात की लूट कर फरार हो गए । 41.jpg

अपराधियों ने घर के सदस्यों का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया और फिर बाहर निकल कर मोबाइल को अगल-बगल में रखकर चलते बने। डकैती की घटना को अंजाम देने के वक्त अपराधियों ने घर के एक सदस्य पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हालांकि घटना की सूचना पर एस डी पी ओ डी एन आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास रात को ही अंचल निरीक्षक के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस रात से ही तफ्तीश में जुट गई है । अंचल निरीक्षक ने घटना के बाबत नगर थाना में डेढ़ लाख नकद और पांच भर गोल्ड की लूटने की लिखित रूप से जानकारी दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी मंगलवार के पूर्वाह्न घटना स्थल पर पहुंची और पूरी घटना के बारे में अंचल निरीक्षक से जानकारी ली। 42.jpg

घटना की तहकीकात कर एसपी ने कहा कि वादी के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है।पुलिस बहुत जल्द ही इस घटना का उद्वेदन करेगी। हमें उक्त घटना को ले कुछ लीड्स मिले हैं उस पर जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.