पाकुड़ पुलिस का विशेष अभियान, प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़
नसीपुर चौक से 83 लॉटरी टिकट, नगद और मोबाइल जब्त, एक गिरफ्तार

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में मंगलवार को प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार का खुलासा हुआ। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मालपहाड़ी ओपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नसीपुर चौक स्थित नसीबुल चाय दुकान के पास छापेमारी की। इस दौरान ग्राम चेंगाडांगा थाना मालपहाड़ी निवासी अमीरूल उर्फ आपैल (उम्र लगभग 54 वर्ष) को लॉटरी की खरीद-बिक्री और भंडारण मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 83 पीस प्रतिबंधित लॉटरी, 3250 रुपये नगद और एक स्मार्टफोन जब्त किया। छापेमारी दल में स.अ.नि. प्रदीप कुमार दास, आरक्षी श्रीराम मंडल और मोतीलाल यादव मुख्य रूप से शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें.