हुल दिवस पर भोगनाडीह में सरकारी कार्यक्रम को बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: हेमलाल मुर्मू
सरकारी कार्यक्रम में आज वंशज परिवार के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग मंच पर आए थे।
पाकुड़। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने भोगनाडीह में हूल दिवस पर सोमवार को आयोजित सरकारी कार्यक्रम को बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उक्त घटना के बाबत विधायक हेमलाल ने अपना बयान जारी कर कहा है कि भोगनाडीह में आज 177 वा हुल दिवस पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित था।
लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा रविवार से ही सरकारी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा था और कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रहे थे। जबकि उन्हें सरकारी कार्यक्रम को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। इनके द्वारा बैरियर और चोरका गाड़ कर विरोध किया जा रहा था। बताया कि सरकारी कार्यक्रम में आज वंशज परिवार के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग मंच पर आए थे।
रूपचंद नामक एक लड़का को धमकी भी उनके द्वारा दी गई कि तुम कार्यक्रम करवा रहे हो तुम्हें गांव से बिठलहा कर देने की धमकी दी गई है। आज के विरोध में हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक को टंगा से और एक को तीर से चोट आई है। उन्होंने कहा कि इनकी क्या मंशा है हुल दिवस पर ऐसे सरकारी कार्यक्रम पर बाधा उत्पन्न करना बहुत ही गलत विचारधारा को दर्शाता है। मैं इसकी निंदा करता हूं और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।