स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत
बस से उतरने के बाद किसी तरह उसी बस के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मेदिनीनगर (पलामू) : चैनपुर थाना के सेमरटांड निवासी संतोष सिंह यादव का पुत्र विनीत सिंह उम्र सात वर्ष एसएलए स्कूल वर्ग एलकेजी का छात्र था। वह अपने स्कूल बस से अपने घर जा रहा था बस से उतरने के बाद किसी तरह उसी बस के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी, श्रीराम शर्मा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चे का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टर्म कराने के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। पोस्टमास्टर्म कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही स्कूल बस को जब्त कर चैनपुर थाना ले आया गया है। उधर बच्चे के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक की लहर है। चैनपुर पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।