ताज़ा-ख़बर

जज कॉलोनी में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजेश्वर राम का ड्यूटी के दौरान निधन, पुलिस महकमे में शोक

रिपोर्ट: MANISH 14 घंटे पहलेझारखण्ड

ड्यूटी के बीच बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से गई एसआई राजेश्वर राम की जान

जज कॉलोनी में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजेश्वर राम का ड्यूटी के दौरान निधन, पुलिस महकमे में शोक

सरायकेला-खरसावां : जिले के पुलिस विभाग को शुक्रवार को एक बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा। जिला बल में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजेश्वर राम का ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर राजेश्वर राम जज कॉलोनी के पास पोस्टेड थे और शुक्रवार को सामान्य ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें होश नहीं आया। अंततः डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी और शोक की लहर दौड़ गई। प्रारंभिक जांच और चिकित्सकीय रिपोर्ट से यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। पुलिस विभाग के अधिकारियों और सहकर्मियों ने इसे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

इन्हें भी पढ़ें.